गिरिडीह:- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय,भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र,रांची द्वारा गिरिडीह जिले के कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी कार्यालय, गिरिडीह में एनपीएसएस (राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली) प्रशिक्षण के तहत जिले के प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय टीम का स्वागत आकाश सिन्हा, कनीय पौध संरक्षण पदाधिकारी, गिरिडीह ने किया एवं उन्होंने किसानों के साथ विभिन्न फसलों के कीट व्याधि की समस्याओं पर चर्चा करते हुए नियंत्रण के उपाय बताएं। केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, रांची के तकनीकी सहायक नीतीश कुमार सुमन के द्वारा विभिन्न फसलों में कीट व्याधि और मित्र कीटों की पहचान, एनपीएसएस मोबाइल ऐप का उपयोग एवं महत्व, विभिन्न आईपीएम विधियों द्वारा कीट नियंत्रण, विभिन्न प्रपंच की कृषि में उपयोगिता तथा कीट व्याधि निगरानी के बारे में विस्तार से बताया। उनके द्वारा एनपीएसएस एप के प्रयोग के बारे में बताते हुए कहा गया की समय-समय पर एनपीएसएस मोबाइल ऐप में कीट एवं बीमारियों की घटनाओं की स्पष्ट तस्वीर अपलोड करके किसान एनपीएसएस ऐप के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा जारी सलाह या पूर्व चेतावनी को अपनाकर स्वयं अपने खेतों में कीट रोग निगरानी एवं नियंत्रण कर सकते हैं।
कार्यक्रम में केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, रांची के उमेश कुमार शर्मा, पौध संरक्षण कार्यालय, गिरिडीह के पौधा संरक्षण निरीक्षक मनीष कुमार,क्षेत्र परिचालक राकेश कुमार एवं शंकर प्रसाद, कामदार सत्यनारायण महतो एवं जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।