डीसी और एसएसपी ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जमशेदपुर : जिला उद्यान कार्यालय झारखंड के तत्वावधान में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत 50 किसानों को इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में होने वाले 5 दिनों के एक्सपोजर विजिट के लिए रवाना किया गया। इस दौरान डीसी अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल और परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी द्वारा समाहरणालय से बस को हरी झंडी दिखाकर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना भी किया गया। जहां से सभी किसान रेल मार्ग द्वारा नोएडा जाएंगे। इस अवसर पर जिला उद्यान पदाधिकारी अनिमा लकड़ा, जिला कृषि पदाधिकारी व अन्य उपस्थित रहे। वहीं नोएडा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर में किसानों को उन्नत खेती के अलावा अन्य तकनीकी पहलुओं से अवगत कराने के लिए विभिन्न स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। इस विजिट में किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक खेती की तकनीकों से भी अवगत कराया जाएगा। साथ ही सभी किसान हाई-टेक बागवानी फसलों और संरक्षित खेती का अध्ययन, हाइड्रोपोनिक्स खेती, पॉलीहाउस और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, सॉइल हेल्थ मैनेजमेंट, कंट्रोल्ड इनवॉयर्नमेंट एग्रीकल्चर, सब्जियों और फूलों की खेती। विभिन्न फलों के बगीचों का अध्ययन, सीड ट्रीटमेंट, माइक्रो इरिगेशन आदि का प्रशिक्षण भी प्राप्त करेंगे। इस मौके पर डीसी ने सभी किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस एक्सपोजर विजिट का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। आधुनिक और उन्नत तकनीक की खेती से उत्पादन में बढोत्तरी के साथ-साथ जीविकोपार्जन के भी अन्य साधन सामने आएंगे। जिससे किसान अपनी उत्पादकता बढ़ाकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।