हल्की बारिश में ही भवनाथपुर के किसानों ने शुरू किया खेती का काम

भवनाथपुर: प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुछ पंचायतों में बीती रात्रि और सोमवार के दोपहर को हुई हल्की छूट फूट वारिस से जहां गर्मी और उमस से लोगों को कुछ निजात मिला वन्हि किसान भी धान के बिछड़ा के साथ साथ दलहन, मक्का और सब्जी का बीज बोने को लेकर खेत में हल बैल लेकर बारिश की उम्मीद पर खेती कार्य में लग गए है । इस दो दिनों से हुई हल्की वारिस से किसानों में हर्ष का माहौल है ।हालांकि प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में पंडरिया, अरसली, कैलान में अभी तक एक बूंद भी वारिस नही हुई है फिर भी किसान अपने बोरिंग कूप ,के भरोसे खेती करने को बाध्य है ।

Related posts