संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के डाड़ी ओपी के जुगरा गांव निवासी मुकेश राणा ने अपनी पत्नी, पुत्र एवं पुत्री पर जानलेवा हमला किया. जिससे वे सभी घायल हो गये .इस संबंध में डाड़ी में मामला दर्ज किया गया है. यह घटना 31 मार्च की रात की है. मिली जानकारी के अनुसार मुकेश राणा ने पत्नी ललिता देवी,पुत्र आदित्य कुमार राणा पुत्री अप्सरा कुमारी पर 31 मार्च की रात्रि 7:00 बजे अचानक जानलेवा हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जिसमें आरोपी पति मुकेश राणा, ससुर लीलू राणा पिता स्वर्गीय जादू राणा सास कीटो देवी ने मिलकर तीनों के साथ पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. जबकि पूर्व में 29 मार्च को गांव में पंचायत हुई थी.जिसमें सभी परिवार को एक साथ रहने का सलहा दी गई थी. बताया जाता है कि ललिता देवी की शादी वर्ष 2004 में हिंदू रीति रिवाज के साथ मुकेश राणा के साथ शादी हुइ थी. 2010 में पति -पत्नी के साथ विभेद विवाद हो गया था.तबसे ललिता देवी रांची में रहकर पुत्र आदित्य कुमार राणा एवं पुत्री अप्सरा कुमारी को साथ रहकर पढ़ाई लिखाई करा रही थी. इस बीच डोरी एक्ट के तहत पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया . जिसके कारण पति मुकेश राणा को 4 वर्षों तक जेल में रहना पड़ा था.कैस शुलह होने पर पति को जेल से बरी हुआ और केस समाप्त किया गया था.30 मार्च को रांची का डेरा खाली कर घर जुगरा वापस आने के बात कही गई थी.जब रांची सामान लाने पहुंची तो गांव के लोगों ने फोन कर डेरा नहीं खाली करने के बात कही गई.और तीनों क़ो जुगरा गांव घर पहुंचते ही पति ससुर और सास उग्र होकर तीनों पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसे बुरी तरह से घायल हो गए .ग्रामीण के सहयोग से बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया.
क्या कहना है थाना प्रभारी का
इस संबंध में डाडी थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि
मामला संज्ञान में आया है निश्चित ही इन पर कार्यवाही की जाएगी.