जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता बिना किसी दबाव, प्रलोभन एवं भय के मतदान कर सकें, इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा सभी बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी को वल्नरेबल पॉकेट का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में रविवार बीडीओ जमशेदपुर सदर सुमित प्रकाश एवं थाना प्रभारी द्वारा गोविंदपुर थाना क्षेत्र तथा सीओ पोटका निकिता बाला एवं संबंधित थाना प्रभारी द्वारा बूथ 235, 260 चदराडीह और मंगरु में वल्नरेबल पॉरेट के मतदाताओं से संवाद स्थापित कर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही पदाधिकारियों ने मतदाता सूचना पर्ची का वितरण कर अपील किया कि आगामी 13 नवंबर को शत प्रतिशत मतदाता अपने बूथ पर जाकर भयमुक्त होकर मतदान करें। किसी भी व्यक्ति द्वारा उन्हें धमकी, प्रलोभन, उपहार या दबाव दिया जाता है तो तत्काल प्रखंड प्रशासन, थाना प्रभारी को सूचित करें। दोषियों को चिन्हित कर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।