राणी सती सत्संग समिति का 25 वां मंगसीर नवमी महोत्सव 23-24 नवम्बर को

 

जमशेदपुर : श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्वारा आयोजित 25 वां श्री मंगसीर नवमी महोत्सव को इस साल बिस्टुपुर स्थित श्रीराम मंदिर में 23 और 24 नवम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दो दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने और इसमें सबका सहयोग के लिए बिस्टुपुर चैम्बर भवन में समिति की एक बैठक बुधवार को संपन्न हुई। वहीं अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में दीपावली मिलन समारोह भी मनाया गया। बैठक में महोत्सव की तैयारी और आयोजन को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा भी की गई। इस दौरान शहर के विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में श्री बासुकीनाथ मंडली, श्री सात मंदिर कमेटी जुगसलाई, मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर, रंगीलों श्याम समिति, श्री राजस्थानी ब्राह्मण संघ जुगसलाई, श्री राणी सती दादी मंदिर गम्हरिया, मानव कल्याण सेवा समिति, श्री टाटानगर गौशाला कमेटी, श्री श्याम गुणगान बाल मंडल, श्री मारवाड़ी अग्रवाल सम्मेलन समेत अन्य संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे। मौके पर अनिल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, दिलीप रिंगसिया, दिलीप अग्रवाल, कमल अग्रवाल, मनीष केडिया, दिनेश अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, पारस अग्रवाल, दिलीप केडिया, गोविंद भारद्वाज, मनोज अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, सुलेखा अग्रवाल, सिम्पल अग्रवाल, अवतार सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts