जमशेदपुर : सिख इतिहास के सबसे बड़े शहीदी दिवस पर शहर के विभिन्न गुरुद्वारों में अलग अलग धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में गोलमुरी नामदा बस्ती गुरुद्वारा में विशेष आयोजन के तहत संगत को फिल्म चार साहेबजादे दिखाई गई। इस दौरान गुरुद्वारा के सामने मुख्य सड़क पर इंतजाम भी किए गए थे। जिसमें भारी संख्या में संगत शामिल हुई। इसके अलावा बच्चों के बीच सिख इतिहास, गुरुवाणी, कविता समेत अन्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। जिसमें सिख बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लेते हुए बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह के इतिहास को बखूबी वर्णित किया। साथ ही प्रतिभागी बच्चों को कमिटी की ओर से पुरुस्कृत भी किया गया। ताकि वह सिख विरसे से जुड़े रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटी के प्रधान महेन्द्र सिंह, महासचिव दलजीत सिंह, प्यारा सिंह, सुखविंदर सिंह, कुंदन सिंह, गुलशन सिंह, अजीत सिंह, अवतार सिंह, कुलवंत सिंह, बलकार सिंह, प्रताप सिंह, जसबीर सिंह, अमरजीत सिंह, बीबी कमलजीत कौर, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बलविंदर कौर, आशा कौर, जसबीर कौर, जसवंती कौर, कमलजीत कौर, तरसेम कौर, जस कौर, बलजीत कौर, त्रिलोक सिंह, सुखदेव सिंह, रंजीत सिंह, राजा सिंह, बिट्टू सिंह, दलबीर सिंह, दीपक सिंह, अनमोल सिंह, परमजीत सिंह, धर्म प्रचार कमेटी के चरणजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, जसबीर सिंह, अमृत पाल सिंह समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...