तिरंगा फहराने को लेकर विवाद में पूर्व प्रमुख समेत दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज, इंटर व डिग्री कॉलेज की ओर से की गई मामला दर्ज

संजय सागर

बड़कागांव: बड़कागांव कर्णपुरा डिग्री महाविद्यालय एवं कर्णपुरा इंटर महाविद्यालय के बीच 26 जनवरी को झंडा तोलन स्थल को लेकर उत्पन नोक-झोंक के साथ हुई झड़प में दोनों ओर से बड़कागांव थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए. पहला मामला कर्णपुरा इंटर महाविद्यालय के सचिव सह पूर्व प्राचार्य रामसेवक के आवेदन पर बड़कागांव थाना कांड संख्या 25/ 24 दिनांक 27/1/24 धारा 147, 148, 149, 34, 323, 325, 379, 504, 506 भादवि 3(1), (S) एसटीएससी एक्ट एवं राष्ट्रीय राष्ट्रीय गौरव के अपमान की रोकथाम अधिनियम 1971 की धारा 2 के तहत पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, पूर्व प्रमुख सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सह कर्णपुरा डिग्री महाविद्यालय के सचिव टुकेश्वर प्रसाद, प्रभारी प्राचार्य कृतिनाथ महतो, ज्योति जलधर, निरंजन प्रसाद निरज, सुरेश महतो, ललीता कुमारी, अनु कुमारी, लालदेव महतो पवन कुमार, रंजीत कुमार, रामकिशेर दांगी, चन्द्रशेखर राणा, ऋतु राज, प्रो.फजरुदीन, धनुनाथ महतो, मालती देवी कुल 18 लोगों को नामजद एवं अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज की गई है. आवेदन में पूर्व विधायक श्री महतो एवं पूर्व प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद पर फर्जी डिग्री महाविद्यालय के परिवार के लोगों को भड़काने एवं उकसाने का आरोप का जिक्र किया गया है. जिनके भड़काने के बाद फर्जी डिग्री महाविद्यालय परिवार के लोगों ने हमला करते हुए तिरंगा झंडा को फहराने से रोकने, जान से मारने का प्रयास, लूटपाट तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को आपत्ति जनक शब्दों से अपमानित करने सहित कई तरह का आरोप हैं. वहीं दुसरा मामला कर्णपुरा डिग्री महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कृति नाथ महतो के आवेदन पर बड़का गांव थाना कांड संख्या 26/24, दिनांक 27 /1/24 धारा 143, 341, 323, 379, 504, 506, 337 भादवि एवं 3(1), (S) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत कर्णपुरा इंटर महाविद्यालय के सचिव सह पूर्व प्राचार्य रामसेवक, प्राचार्य मनीषा भारती एवं उनके पति दिव्यांश आषान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उक्त सभी लोग डिग्री महाविद्यालय के भूमि पर जबरन झंडा तोलन करने का प्रयास किया जा रहा था जिन्हें मना करने पर गाली गलौज के साथ मारपीट, लूटपाट एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को आपत्तिजनक शब्दों से अपमानित करने का कार्य किया गया. मामला जो भी हो लेकिन 26 जनवरी के दिन झंडा तोलन के पूर्व महाविद्यालय के प्रांगण में दोनों ओर से नोक झोक एवं झड़प के बाद कई लोग चोटिल हो गए थे। घटना के बाद विधायक अंबा प्रसाद एवं बड़कागांव पुलिस प्रशासन पहुंचकर तत्काल मामले को रोकते हुए दोनों महाविद्यालय परिवार द्वारा संयुक्त रूप से एक ही स्थान पर झंडा तोलन किया गया.

Related posts