भेलाटांड़ कपुरिया मुख्य सड़क किनारे स्थित जनरल स्टोर में लगी आग, आठ लाख की संपत्ति जलकर हुवा खाक 

बिजली आपूर्ति बहाल रहने के कारण किसी ने पानी डालकर आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया

धनबाद: जोगता थाना क्षेत्र के भेलाटांड में स्थित जेनरल स्टोर में शुक्रवार अहले सुबह अगलगी की घटना घटी। शार्ट सर्किट से लगी आग से आठ लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गया। दुकान संचालक राजू कुमार सिंह ने पुटकी अंचल के सीओ को आवेदन देकर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। आग से एक डीप फ्रिज व एक एकल फ्रिज, काउंटर, फर्नीचर, खाद्य सामग्री, रुफ सीलिंग, पानी की बोतलें, आइसक्रीम जलकर राख हो गया है, जिसकी कीमत लगभग आठ लाख रुपये आंकी गई है। भेलाटांड-कपुरिया मुख्य सड़क के किनारे दुकान अवस्थित है। इस रास्ते सुबह टहलने  वालों की नजर दुकान के अंदर से निकल रही धुआं पर पड़ी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों की भीड़ वहां जुट गई। सूचना पाकर दुकान संचालक राजू भी वहां पहुंचे। बिजली आपूर्ति बहाल रहने के कारण किसी ने पानी डालकर आग बूझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। उधर से गुजर रहे टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने टाटा कंपनी तथा जिला दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। जब तक दमकल की गाड़ियां वहां पहुंचती तब तक दुकान जलकर राख में तब्दील हो चुका था। सूचना पाकर जोगता पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की।

Related posts