आगजनी से हुई लाखों की सम्पत्ति जल कर राख
गृहस्वामी के द्वारा दिए गए आवेदन के चार दिन बाद भी पुलिस के द्वारा नहीं की गई है अब तक कोई कार्रवाई
गिरिडीह:- डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परसाबेडा़ के ग्राम गोसाई तिलैया में विगत 16 अप्रैल को कुछ तथाकथित स्थानीय बदमाशों एवं दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने आगजनी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। जिसकी लिखित सूचना डुमरी थाने में देते हुए भुक्तभोगी हबीबुल्लाह, पिता स्वर्गीय अलीजान मियां उम्र 80 वर्ष ने बताया कि गोसाई तिलैया स्थित उनके दूसरे घर जहां उनके बेटे रहा करते थे और उसमें मोबाइल एवं राशन की दुकान चलाया करते थे उसे दिनेश सिंह, कुर्बान अंसारी उर्फ़ बुधन मियां, रशीद अंसारी उर्फ़ बिल्ला,कलीम अंसारी, फिरोज़ अंसारी एवं नियाज़ अंसारी ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। उन्होंने यह भी बताया कि उपरोक्त लोगों ने पहले कई बार उनके बेटों को जान से मारने की धमकी दी और रंगदारी की मांग किया। कहा कि मेरे बेटे उनके द्वारा बार-बार परेशान किए जाने के कारण घर में ताला लगा कर मुंबई जाने को विवश हो गए जिसके बाद 14 अप्रैल 2024 को उक्त लोगों ने मेरे घर आकर मेरे बेटों को घर वापस बुलाने अन्यथा उन्हें जान से मारने की धमकी दिया और 16 अप्रैल 2024 को उक्त लोगों ने मेरे मकान और दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया जिसके कारण पूरा घर और उसमें रखे सभी (लगभग 20 लाख रुपए मूल्य के ) सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गए।
आवेदन में भुक्तभोगी हबीबुल्लाह ने मामले की लिखित सूचना डुमरी थाने में देते हुए उनसे घटना की जांच करने और जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए अपने लिए उचित मुआवजे की मांग की थी लेकिन उक्त घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक डुमरी पुलिस के द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
भुक्तभोगी हबीबुल्लाह ने प्रखंड एवं जिला प्रशासन से मामले पर त्वरित कार्रवाई करने, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं अपने लिए न्याय और उचित मुआवजे की मांग की है।