जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत डांगोडीह निवासी मुबारक अंसारी पर शुक्रवार अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। जिसमें वे बाल-बाल बच गए। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच के क्रम में दो खोखा और मैगजीन भी बरामद किया।साथ ही घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मगर जिस तरह से पुलिस ने खोखा और मैगजीन बरामद किया गया है। उससे पूर मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इस दौरान पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की। मगर किसी ने गोली चलने की पुष्टी नहीं की। वहीं मामले में मुबारक अंसारी ने बताया कि वे आज मस्जिद से जुमे की नमाज पढ़कर आए और घर से कुछ दूरी पर एक दोस्त के साथ बैठकर बात कर रहे थे। इसी बीच अचानक एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उनपर फायरिंग कर दी। जबकि गोली पास स्थित दीवार में जा लगी। वहीं पुलिस को दीवार पर गोली के निशान नहीं मिले है। बताते चलें 4 नवंबर 2023 को कपाली क्षेत्र में हुए राकिब हत्याकांड में मुबारक अंसारी चश्मदीद गवाह भी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...