ट्रांसफार्मर में लगी आग स्थानीय लोगों के प्रयास से बुझाया गया

मेदिनीनगर: भीषण गर्मी का प्रकोप ऐसा है कि पूरे पलामू की जनता परेशान है।गर्मी के कारण लोगो को दोपहर के समय घर में कैद होना पड़ रहा है।कई जगहों पर आग लगने की घटना भी सामने आ रही है।कई लोग लू के चपेट में भी आ रहे है।लेकिन अब बिजली के बड़े उपकरण भी इसके चपेट में आ रहे है. इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह तीन बजे शहर के हमीदगंज बीएन कॉलेज के समीप ट्रांसफर्मर में अचानक आग लग गई।ट्रासफर्मर में आग लगता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी।सूचना मिलते ही बिजली विभाग द्वारा तुरंत पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई।इसके बाद अग्नि समन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई।लेकिन जब तक अग्निशमन विभाग घटना स्थल पर पहुंची तब तक स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा चुका था।वहीं बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा बताया गया की ट्रांसफर्मर से तेल लीक होने के कारण ट्रांसफर्मर में आग लगी है।बताते चले की जिस जगह ट्रांसफार्मर में आग लगी वहा पर काफी मात्रा में झाड़ी और कूड़ा कचरा जमा था।आग लगने की सूचना मिलने के बाद पूर्व वार्ड पार्षद वीरेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगो से सहयोग लेकर ट्रांसफार्मर के आस पास लगे झाड़ी को साफ किया।वही स्थानीय लोगो ने बताया की ट्रांसफर्मर के पास झाड़ी रहने के कारण कई बार शार्ट सर्किट की वजह से यहां पर आग लग चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से इस क्षेत्र की बिजली हमेशा बाधित रहती है।

Related posts