जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत बाजार स्थित राहुल अग्रवाल के घर में सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे अचानक आग लग गई। इस दौरान कमरे से धुआं निकलता देख पहले तो उन्होंने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। मगर सफल न होने पर वे परिवार समेत घर से बाहर निकल गए। वहीं घटना की सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन विभाग की एक और टाटा मोटर्स की एक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान दमकल कर्मियों ने घर में रखे तीन गैस सिलेंडर को भी बाहर निकाला। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मगर आग से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस संबंध में भुक्तभोगी राहुल अग्रवाल ने बताया कि वे घर पर थे। इसी बीच अचानक स्विच बोर्ड में स्पार्क होने से धुआं निकलने लगा। यह देखकर पहले तो उन्होंने बिजली सप्लाई बंद करने की कोशिश की। मगर स्विच बोर्ड में आग लग गई। जिसके बाद वे परिजनों समेत घर से बाहर निकल गए। साथ ही इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को फोन कर दी। घटना में फ्रिज, फर्नीचर और दरवाजे पूरी तरह से जल चुके है। जिससे उन्हें डेढ़ से 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।