मेदिनीनगर: शहर थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ला निवासी बाबा झकास उर्फ अयूब अंसारी के घर के पास उनके बेटे नौशाद अंसारी के कार में अज्ञात लोगों ने बीती रात आग लगा दिया। इसके बाद परिजनों के द्वारा आग लगने की सूचना शहर थाना की पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाना टीओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान, टाइगर मोबाइल के जवान विनोद यादव घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से कार में लगे हुए आज को बुझाया।वही इस घटना के बारे में भुक्तभोगी नौशाद अंसारी के भाई डब्लू अंसारी ने बताया की बीते 2:00 बजे रात को चार लोग मेरे घर पर पहुंचे और गांजा मांगने लगे। गांजा नहीं देने पर चारो लोग लड़ाई झगड़ा करने लगे। और फिर यहां से चले गए। दोबारा मेरे घर पर पहुंच कर घर के बाहर लगे कार में आग लगा दिया और फरार हो गए।उसने बताया की पहले मेरे पिता झकास जिंदा थे तो वह गांजा बेचने का धंधा करते थे।परंतु उनके मृत्यु के बाद हमलोग के घर गांजा बेचने का धंधा बंद हो गया है।वही इस घटना के बाद से पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।
अज्ञात लोगों ने कार में लगाई आग, पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कार में लगे आग को बुझाया
