मेदिनीनगर: सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव में शमीम अंसारी के सिलाई दुकान में शनिवार की सुबह 3:00 बजे अचानक आग लग गई। इसके बाद स्थानीय लोगो के द्वारा आग लगने की सूचना दुकान मालिक शमीम अंसारी को दी गई।जानकारी मिलते ही शमीम अंसारी अपना दुकान पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाने का प्रयास किया।लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। इसके बाद समीम के द्वारा आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को दी गई। जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से काफी प्रयास के बाद आग को बुझाने में सफल रहे। वही इस अगलगी की घटना में भुक्तभोगी को लाखों का नुकसान हुआ है। दुकान में रखे ग्राहकों का कपड़ा, सिलाई मसीन, पिक्को मशीन, सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया है। वही घटना के बाद भुक्तभोगी शमीम अंसारी ने अगलगी की घटना से संबंधित मामला सदर थाना में दर्ज करा दिया है। वही मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस अगलगी की घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट है।
सिलाई दुकान में लगी आग लाखों का नुकसान
