सीतारामडेरा बर्निंग घाट के पास कार में लगी आग, स्थानीय लोगों ने बुझाई आग 

 

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइंयाडीह बर्निंग घाट के पास मंगलवार बाहर खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। वहीं कार के अंदर से धुआं उठता देख आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। साथ ही खुद भी आग बुझाने में जुट गए। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। मगर तब तक कार का अंदरूनी हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था। जबकि सूचना पाकर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह ठंडा किया। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार मालिक अपनी पुरानी कार को बर्निंग घाट के बाहर खड़ी कर अंदर गए थे। जिसके कुछ ही देर बाद कार के भीतर से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।

Related posts