जमशेदपुर : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज वन स्थित सोमा पफ मेटल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे अचानक आग लग गई। जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना में कंपनी का एक शेड पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी थी। इस दौरान कंपनी में मौजूद अग्नि सुरक्षा यंत्र से आग बुझाने का प्रयास भी किया गया। मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद इसकी सूचना आदित्यपुर झारखंड अग्निशमन विभाग को दी गई। वहीं सूचना पाकर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। मगर वह भी आग बुझाने में नाकाम रही। जिसके बाद गोलमुरी स्थित अग्निशमन केंद्र के दो और जमशेदपुर टाटा मोटर्स की दो दमकल ने मौके पर पहुंचकर 2 घंटे के अंदर आग पर काबू पाया। इस संबंध में कंपनी प्रबंधन का कहना है कि घटना से कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है। साथ ही शेड में रखा हुआ तैयार माल भी पूरी तरह से जल गया है। बताते चलें कि सोमा पफ मेटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में टाटा मोटर्स की कमर्शियल गाड़ियों के पार्ट्स तैयार किए जाते हैं। इसके अलावा फाइबर पार्ट्स भी बनाए जाते हैं।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...