आग लगने से घर के सामान जलकर राख बोरिंग सेट चलाकर बुझाए आग

पाकुड़ संवाददाता।

पाकुड़: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत के पृथ्वीनगर पंचायत अंतर्गत चांदनगर में रविवार को हबीबुर रहमान के घर में अचानक आग लगने से घर अंदर रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना अपराह्न 3:30बजे की आसपास का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते घर के तीन रूम जल गए। साथ ही तीनों कमरा में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया।आग लगी की घटना को देखते ही ग्रामीण इकट्ठा हुए और आसपास घर के तीन बोरिंग सेट चलाकर आग बुझाए। किस कारण घर में आग लगी इसका खुलासा खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई। आग लगी के कारण सारा सामान जल जाने से पीड़ित परिजन काफी परेशान है। पीड़ितों ने प्रशासन से अपील किया है कि जांच कर उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।

शनिवार को इशाकपुर पंचायत के रिजिया बीबी के घर में लगा था आग।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इशाकपुर पंचायत में शनिवार को अपराह्न 4:30 बजे करीब रिजिया बीबी के घर में आग लग गया था। बाल बाल बचे परिवार के लोग, आग का कारण परिवार के लोगो द्वारा बताए की गैस सिलेंडर की पाइप लीक होने से आग लग गया था।आग लगने से उपर झुग्गी झोपड़ी जल गया था। आग की घटना सुनते ही चारो तरफ अफरा तफरी मच गया।ग्रामीणों की सुझबुझ से गैस सिलेंडर में बालू फेक कर आग को बुझाए गया था। आग लगने की घटना को सुनते ही स्थानीय थाना में सूचना दिया, सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना के एएसआई राजेश राम दलबल के साथ घटना स्थान पहुंचा और परिवार वाले से जानकारी ली।

Related posts