धनबाद: जिला परिषद मैदान में लगे पुस्तक मेला के एक बुक स्टॉल में आज सुबह अचानक आग लग गई। स्टॉल धारक एवं सुरक्षा गार्ड की सूझबूझ से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आयोजक आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं। स्टॉल धारक ने बताया की कुछ किताबें जली हैं जबकि आग बुझाने के दौरान पानी से भींगने से दो स्टॉल की महंगी महंगी लाखों रुपये की किताबें बर्बाद हो गयी है। बुक स्टॉल संचालकों एवं प्रकाशकों ने आयोजक गोपाल भट्टाचार्य पर पुस्तक मेले के दौरान आग से बचाव की उचित व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया।
उल्लेखनीय है कि 31 मार्च से आयोजित इस बुक फेयर में करीब 60 स्टॉल लगाए गए हैं। मेला 7 अप्रैल तक चलेगा।