घर में लगी आग पुलिस की सहयोग से आग को बुझाया गया

मेदिनीनगर : शहर थाना क्षेत्र के बीएन कॉलेज हमीदगंज निवासी उदय सिंह के घर में बीती रात अचानक आग लग गई।आग लगते देख बीएन कॉलेज एरिया में गस्ती कर रहे टीओपी 3 टाइगर मोबाइल के जवानों ने घर के लोगो को इसकी जानकारी दी।

जानकारी मिलते ही परिजन घर से बाहर निकल कर टाइगर मोबाइल के जवानों के सहयोग से अपने घर में लगे आग को बुझाया।यदि समय पर टाइगर मोबाइल के जवान नही पहुंचे होते तो आग पूरे घर में फैल जाती और कोई बड़ी घटना घट सकती थी।क्योंकी आग लगने के समय घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे।

Related posts