टंडवा: धनगडा भंडार मे मंगलवार को 16 आशियाने मे लगी भीषण आग पर तीन दमकलो के अथक प्रयास के बाद उस पर काबू पाया गया। एक बजे दिन आग लगी जिसे बुधवार की सुबह चार बजे तक आग बुझाने का प्रयास चलता रहा। बताया गया कि आग की लपटो को 16 घंटे मे काबू तो पाया गया पर आग को राख मे तब्दील करने मे ग्रामीणो को दिन भर का और समय लगा। इस घटना के बाद विधायक किसुन कुमार दास और भाजपा के लोक सभा उम्मीदवार कालीचरण सिह ने घटना स्थल का जायजा लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। पीड़ित परिजनो के अनुसार इस आगजनी मे एक करोड की संपत्ति जलकर राख हुइ। इसमे दो लाख नगद समेत सोना चांदी के जेवरात भी शामिल है। जानकारो की माने तो आग बुझने के बाद पीड़ित परिवार गला हुआ कुछ सोना ढूंढने मे कामयाब हुए। इधर इतने परिवार का मकान जलने के बाद अधिकांश पीड़ित परिवार गोशाला मे या किसी दूसरे के घर मे रात बिता रहे है। इस मामले मे मुखिया अरविंद कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से हर पीड़ित परिवार को पीएम आवास या अबुआ आवास उपलब्ध करने की मांग की है।
16 घंटे के प्रयास के बाद धनगडा भंडार मे 16 मकानो मे लगी आग पर मिला काबू
