जमशेदपुर : बीते दिनों कदमा थाना अंतर्गत रामनगर रोड नंबर 1 स्थित गांधी बस्ती के पास देर रात्रि स्कूटी सवार अपराधी ने विवाद के बाद स्थानीय युवक सूरज कर्मकार और जितेन प्रमाणिक पर गोली चला दी थी। जिससे दोनों घायल हो गए थे। घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं मामले में अबतक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं सूत्रों से पता चला है कि इस घटना को शातिर अपराधी अजय मल्लाह ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के दिन अपराधी अजय मल्लाह अपनी पत्नी से मिलने के लिए कदमा रामनगर गांधी बस्ती आया हुआ था। इस दौरान वह देर रात्रि सड़क के किनारे पीपल पेड़ के पास खड़े होकर मोबाइल पर पत्नी से आने के लिए कह रहा था। इसी बीच उसका सूरज और जितेन से विवाद हो गया। जिसके बाद वह स्कूटी से कहीं चला गया। मगर थोड़ी ही देर बाद वह वापस आया और दोनों युवकों पर पिस्तौल से गोली चलाकर फरार हो गया। पता तो यह भी चला है कि उसने किसी महिला को हथियार रखने के लिए दिया था और वहीं से लाकर उसने घटना को अंजाम दे दिया। संभवतः अजय मल्लाह ने धातकीडीह हरिजन बस्ती को अपना ठिकाना बना रखा है। फिलहाल मामले में अबतक पुलिस के हाथ खाली है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...