मेदिनीनगर: चैनपुर थाना क्षेत्र पूर्णा मझिगावा में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की घटना हुई है. इस फायरिंग की घटना में तीन लोगों को गोली लगी है।तीनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुशार चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्णा मझिगांवा में शुक्रवार को जमीन के एक मामले में दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे।इसी जमीन बाद में एक पक्ष के द्वारा छत से फायरिंग की गई। इस फायरिंग की घटना में अखिलेश चौरसिया, सूर्यदेव प्रसाद और सुरेंद्र प्रशाद को गोली लगी है। सूर्यदेव प्रसाद के सिर में गोली लगी है।उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर करने की तैयारी की जा रही है।चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है पूरे मामले में पुलिस मौका के लिए रवाना हो गई है और छानबीन कर रही है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में परिजन और शुभचिंतक अस्पताल में पहुंच गए हैं. जख्मी सूर्यदेव प्रसाद ने बताया कि 1989 से जमीन का विवाद चल रहा है. शुक्रवार को विवादित जमीन पट जुताई करने गए थे, इसी क्रम में फायरिंग की घटना हुई है. इससे पहले गुरुवार को दूसरे पक्ष ने अपने हिस्से की जुताई की थी. घटना स्थल से विधायक आलोक चौरसिया का घर करीब दो किलोमीटर की दूरी पर है।वही इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी आशुतोष कुमार ने अपने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की थी. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और लाइसेंसी हथियार को भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना के पुलिस मौके पर पहुंचे थे और मामले की छानबीन की. छानबीन में पता चला कि लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाइसेंसी हथियार को जब्त कर लिया और आरोपी को मौके से एक गिरफ्तार कर लिया।