नकाबपोश अपराधियों ने बैंक लूटने का किया असफल प्रयास, शाखा प्रबंधक पर फायरिंग

 

बंशीधर नगर: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा विलासपुर में बुधवार को तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट का असफल प्रयास किया। घटना करीब 3:48 बजे की है, जब अपराधियों ने शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह मीणा पर फायरिंग की, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। गोली शाखा प्रबंधक के चेंबर में लगे कूलर को छेदते हुए दीवार में जा धंसी। कूलर में तेज आवाज होने के कारण अपराधी घबरा गए और फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।स्थानीय ग्रामीण चंदन कुमार ने बताया कि पैसा डिपॉजिट करने आए थे, करीब 2:48 बजे तीन लोग मास्क लगाकर बैंक में घुसे। एक व्यक्ति बैंक के गेट के पास खड़ा हो गया, जबकि दो अंदर आकर सभी ग्राहकों को एक जगह बैठ जाने की चेतावनी दिए। अपराधियों ने चतुर्थ वर्गीय कर्मी मंटू का मोबाइल छीनकर फर्श पर पटक दिया। उसके बाद बैंक मैनेजर के चेंबर में घुसकर मोबाइल छीनकर पटकने का प्रयास किया, जिसका विरोध करने पर मैनेजर को लुटेरों ने रिवाल्वर के बट से मारते हुए फायरिंग कर दी। घटना के समय बैंक में 20-25 ग्राहक उपस्थित थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी अपराधी दो बाइक से आए थे। एक बाइक से उत्तर प्रदेश की ओर जबकि दूसरे बाइक से अपराधी श्री बंशीधर नगर की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जानकारी लिए तथा लुटेरों की पहचान व धर पकड़ के लिए बैंक सहित अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरा की बारीकी से जांच कर रही है।

Related posts

Leave a Comment