जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल कंपनी मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर अपराधियों ने स्कूटी से जा रहे दो युवकों पर फायरिंग कर दी। जिसमें संदीप सिंह और उसका साथी सूरज सिंह बाल-बाल बच गए। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इस दौरान घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के क्रम में दो खोखा भी बरामद किया। जिसके बाद पुलिस संदीप और सूरज को पूछताछ करने के लिए थाने ले गई। साथ ही पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। मामले में संदीप ने बताया कि वह अपने साथी सूरज के साथ स्कूटी से केबुल टाउन पांच नंबर से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में लड्डू सिंह, वीर सिंह, अमरजीत, सुमित यादव समेत अन्य युवक कार से आए और अचानक फायरिंग कर दी। साथ ही संदीप ने बताया कि मौके पर कुल पांच राउंड फायरिंग की गई है। उसके अनुसार सभी आरोपी केबुल कंपनी में चोरी करते है। बीते दिनों बर्मामाइंस पुलिस ने शक के आधार पर सभी आरोपी को हिरासत में भी लिया था। जिसके तहत लड्डू ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उनपर फायरिंग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related posts
-
एक देश, एक चुनाव’ पर कल शनिवार को संगोष्ठी का होगा आयोजन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बतौर मुख्यातिथि होंगे शामिल
– सांसद विद्युत महतो की अगुवाई में होगा आयोजन जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित तुलसी... -
उप नगर आयुक्त के निर्देश पर वूमेन फॉर ट्री कैंपेन का आयोजन, विश्व पर्यावरण दिवस से होगा शुभारंभ
जमशेदपुर : अमृत मित्रा इनिशिएटिव के अंतर्गत वूमेन फॉर ट्री कैंपेन के लिए मंत्रालय द्वारा... -
टीएसएफ ने अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर ‘सॉन्ग्स ऑफ द फॉरेस्ट’ नामक पुस्तक का किया विमोचन
जमशेदपुर : अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) ने अपनी...