जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल कंपनी मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर अपराधियों ने स्कूटी से जा रहे दो युवकों पर फायरिंग कर दी। जिसमें संदीप सिंह और उसका साथी सूरज सिंह बाल-बाल बच गए। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इस दौरान घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के क्रम में दो खोखा भी बरामद किया। जिसके बाद पुलिस संदीप और सूरज को पूछताछ करने के लिए थाने ले गई। साथ ही पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। मामले में संदीप ने बताया कि वह अपने साथी सूरज के साथ स्कूटी से केबुल टाउन पांच नंबर से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में लड्डू सिंह, वीर सिंह, अमरजीत, सुमित यादव समेत अन्य युवक कार से आए और अचानक फायरिंग कर दी। साथ ही संदीप ने बताया कि मौके पर कुल पांच राउंड फायरिंग की गई है। उसके अनुसार सभी आरोपी केबुल कंपनी में चोरी करते है। बीते दिनों बर्मामाइंस पुलिस ने शक के आधार पर सभी आरोपी को हिरासत में भी लिया था। जिसके तहत लड्डू ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उनपर फायरिंग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...