जमशेदपुर : बीते दिनों कदमा थाना अंतर्गत रामनगर रोड नंबर 1 गांधी बस्ती के पास हुए गोली चालन की घटना में अब नया मोड़ आ गया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्लू स्कूटी पर सवार एक अज्ञात महिला ने बस्ती में पहुंचकर बच्चों से घटना के बारे में किसी से जिक्र न करने की बात कही है। इस दौरान महिला ने चुनरी से अपना मुंह भी ढंक रखा था। जिसके कारण बच्चे उसका चेहरा देख ना सके। वहीं पुलिस भी मामले का खुलासा करने के लिए पूरा जोर लगा रही है। जिसके तहत डीएसपी टू निरंजन तिवारी और कदमा थाना प्रभारी संजय सुमन सोमवार की संध्या दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पुनः बस्ती वासियों से मामले की जानकारी भी ली। साथ ही थाने में घायल जितेन प्रमाणिक उर्फ बोटु और सूरज कर्मकार से भी पुलिस लगातार पूछताछ भी कर रही है। बताते चलें कि घटना की रात्रि भी अपराधियों ने ब्लू स्कूटी का ही इस्तेमाल किया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Related posts
-
ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहे बीएसएफ जवानों का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया अभिनंदन
कहा लौहनगरी के वीर सपूत की बहादुरी पर सभी को गर्व जमशेदपुर : पूर्वी... -
बिहार के मुंगेर से हथियार लाकर शहर में करता था सप्लाई
जुगसलाई पुलिस ने पैडलर को किया गिरफ्तार, देसी पिस्टल, मैगजीन, कारतूस और पार्ट्स बरामद ... -
गोलमुरी नामदा सेंटर के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखाई पहचान
लुंबिनी नेपाल में भारत के लिए दोहरा स्वर्ण पदक हासिल किया जमशेदपुर : टाटा...