टंडवा: माइंस एरिया में दूर्घटनाओ के बाद प्राथमिक उपचार के मामले में सीसीएल के 35 कोल परियोजनाओ में मगध संघमित्रा को दूसरा स्थान मिला है। रामगढ़ के
नयीसराय स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन में सीसीएल द्वारा आयोजित द्वितीय अंतर क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता-2023-24 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीसीएल अध्यक्ष सह-प्रबंध-निदेशक डॉ. बी. वीरा रेड्डी शामिल थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सीसीएल के निदेशक तकनीकी/संचालन आर.बी प्रसाद ने किया। प्रतियोगिता में सीसीएल के प्रक्षेत्र बरका सयाल, अरगड्डा, बी. एंड के., आम्रपाली-चन्द्रगुप्त, ढोरी, गिरीडीह, हजारीबाग, कथारा, कुजू, मगध- संघमित्रा, पिपरवार, नॉर्थ कर्णपुरा, रजरप्पा सहित सीसीएल की टीमों ने भाग लिया। मगध के जीएम नृपेन्द्र नाथ ने इसके उद्देश्यो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्राथमिक उपचार के मामले में हमारी टीम अन्य के तुलना में काफी बेहतर रही। इधर कम्युनिटी हॉल में पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह में सीसीएल के सीएमडी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली टीमों को पुरस्कार और कप देकर सम्मानित किया । अरगडा को प्रथम तो मगध को दूसरा पुरस्कार मिला है। मौके पर मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी शंभू नाथ , गुड्डू कुमार, अभय खालको, कैलाश कुमार, हेमंत करमाली, सूरज बेदिया और अखिलेश समेत टीम के सदस्य मौजूद थे।