कायस्थों के महाजुटान से सिनीडीह का चित्रगुप्त पूजा होगा ऐतिहासिक
कतरास: वर्ष 2022 में संगत-पंगत धनबाद की केंद्रीय टीम ने धनबाद जिला भर में हुए दो दर्जन से अधिक चित्रगुप्त पूजोत्सव की पूजा पंडाल का भ्रमण कर एक सर्वे किया. सर्वे के उपरांत संगत-पंगत ने धनबाद में एक समारोह का आयोजन कर श्रीश्री चित्रगुप्त महापरिवार बाघमारा अंचल (सिनीडीह) पूजा कमेटी को बेहतरीन पूजा के लिए प्रथम स्थान पाने पर शिल्ड, श्री चित्रगुप्ताय पुस्तक और पांच हजार नगदी राशि देकर सम्मानित किया था. जिसके बाद सिनीडीह पूजा समिति में हर्ष का माहौल था. पुरस्कार को पूरा बाघमारा अंचल में कायस्थों के बीच ले जाकर प्रदर्शित किया. 2023 में नई ताजगी (जोश ) के साथ सिनीडीह में पुनः भव्य चित्रगुप्त पूजा का तैयारी चल रहा है. श्रीश्री चित्रगुप्त महापरिवार बाघमारा अंचल (सिनीडीह) में चित्रगुप्त पूजोत्सव को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. 11 नवंबर 2023 से पूजा पंडाल, लाइट, साज-सज्जा, साफ सफाई का कार्य जारी है. तैयारी को लेकर पूजा कमेटी के चित्रांशों ने अहले सुबह जायजा लिया. पूजा में बाघमारा अंचल के गोमो, बाघमारा बरोरा माटीगढ़ा कतरास बाजार तेतुलमारी भूली पुटकी सिजुआ लोयाबाद कतरास नावागढ जमडीहा महुदा तेलमोच्यों सिनीडीह सहित धनबाद, बोकारो, गिरिडीह के चित्रांशों का जुटान होगा. पूजा कमेटी के संयोजक दिलीप वर्मा, संरक्षक प्रशांत दयाल, अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, महा सचिव समीर लाला, सचिव सुजीत सिन्हा आदि ने भर के कायस्थों एवं गणमान्य लोगों को पूजोत्सव में शामिल होने के लिए कार्ड देकर आमंत्रित किया है. चित्रांश अभिभावक सह वसुंधरा होटल के मालिक वयोवृद्ध
श्री एके सहाय को कार्ड देकर पूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.