मणिपुर में पांच बंकर व एक बैरक ध्वस्त

इंफाल: भारत-म्यांमार के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे ही एक अभियान के दौरान कांगपोकपी जिले के ऐगेजांग और लोइचिंग के बीच के इलाकों में सुरक्षा बलों ने पांच बंकर, दो बैरक और एक शौचालय को नष्ट कर दिया। इस दौरान इलाके से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। उनमें एक इंसास खाली केस, एक 12 बोर का खाली केस, 7.62 एसएलआर के 11 खाली केस, एक पुल-थ्रू, कनवर्टर के साथ सोलर प्लेट, कंबल, मच्छरदानी और रसोई के सामान शामिल हैं। सुरक्षा बलों का अभियान जारी है।

Related posts