मुसाबनी बेनासोल में करंट लगने से पांच हाथियों की हुई मौत, वन विभाग सकते में

जमशेदपुर: मुसाबनी प्रखंड बेनासोल स्थित बांध गांव वन क्षेत्र में मंगलवार करंट लगने के कारण एक साथ पांच हाथियों की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 33 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से हाथियों की मौत हुई है। वहीं एक साथ पांच हाथियों के मौत होने की सूचना पाकर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। जिसके बाद घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। जबकि एक साथ पांच हाथियों की हुई मौत से वन विभाग भी सकते में है। बताते चलें कि इससे पूर्व भी चाकुलिया में करंट की चपेट में आकर दो हाथियों की मौत हो गई थी। जिसमें जांच भी हो चुकी है। फिलहाल वन विभाग कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Related posts