आदित्यपुर मीरुडीह में ईंट लदी 407 ट्रक पलटने से चालक समेत पांच घायल, एक की स्थिति गंभीर, टीएमएच में चल रहा इलाज

जमशेदपुर : आरआईटी थाना अंतर्गत आदित्यपुर मीरुडीह काशीडीह के पास शुक्रवार की सुबह ईंट लदी 407 ट्रक पलटने से चालक समेत पांच लोग दब गए। वहीं सूचना पाकर आदित्यपुर भाजपा नेता ध्रुव प्रसाद सिंह अपने साथी आनंद राव के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद ट्रक में दबे हुए सभी लोगों को बाहर निकाला। साथ ही इसकी जानकारी संबंधित थाने के साथ-साथ एंबुलेंस को दी। वहीं एंबुलेंस के आने में हो रही देरी को देखते हुए वे स्वयं अपनी कार से घायलों को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे। जहां सभी का इलाज शुरू किया गया। इस दौरान मजदूर बलराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे टीएमएच रेफर कर दिया। जबकि चालक नंदू बिरुवा, मजदूर रवि, मंगल सिंह हेस्सा, सतारी सुंडी समेत एक अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामले में चालक नंदू ने बताया कि वे सभी थाना के बगल में सीमेंट की दुकान चलाने वाले उमेश चौबे के लिए काम करते हैं। आज सरायकेला कोलाबीरा स्थित भट्टा से ईंट लोड कर सप्लाई देने के लिए आदित्यपुर जा रहे थे। इसी बीच मीरुडीह काशीडीह मोड़ पर 407 ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे सभी घायल हो गए। सभी के सर, हाथ-पैर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। फिलहाल मजदूर बलराम का इलाज टीएमएच में चल रहा है और स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Related posts