टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन का 13 वां वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी हुआ सम्पन्न    

जमशेदपुर/बोकारो : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन की मेजबानी में 3 से 5 जनवरी तक टाटा स्टील स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बोकारो में आयोजित 13 वें वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी रविवार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ डीसी चन्दन कुमार उपस्थित रहे। साथ ही सम्मानित अतिथि के रूप में डीएफओ नितीश कुमार और जीएम अनुराग दीक्षित भी मौजूद थे। इस तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न जिलों के संस्थानों, वेंडर पार्टनर्स और स्कूलों के कुल 54 स्टॉल के साथ 7 फूड स्टॉल भी लगाए गए थे। कार्यक्रम में सैंड पेंटिंग, रंगोली, स्केच पेंटिंग, कलर पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट और आस-पास की नर्सरी के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम में झारखंड की संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई। जिसे लोगो ने खूब सराहा। इस दौरान डीसी चंदन कुमार ने इतने अच्छे आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि हर वर्ष इस आयोजन में नए नए इनोवेशन देखने को मिलते है। इस तरह का आयोजन हमें प्रकृति के बारे में और संवेदनशील और जागरूक बनाता है। मौके पर अतिथियों ने विभिन्न श्रेणियों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। तीन दिवसीय प्रदर्शनी में हजारो की संख्या में समुदाय के हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर चीफ राजेश पटेल, मजहर अली और चीफ मृणाल भद्रा वेस्ट बोकारो डिवीजन समेत वरीय अधिकारी, यूनियन पदाधिकारी व कर्मचारी के साथ-साथ समुदाय के लोग भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment