विजेता टीम को अपाची बाइक एवं उप-विजेता टीम को मिला हिरो होंडा शाइन
खेल मैदान को मीनी स्टेडियम के रुप में विकसित करने की उठी मांग
गिरिडीह:- धनवार प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परसन के खिजरसोता स्थित मुरलीधाम खेल मैदान में खेले गए सद्भावना नाॅक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में अरगाली, गिरिडीह की टीम ने हजारीबाग की टीम को 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
करगाली के तरफ से खेल रहे कैमरून के खिलाड़ी मैच का मुख्य आकर्षण रहे।
फाइनल मैच के लिए आयोजकों ने मैदान को पूरी तरह से सजा दिया था। स्थानीय मुखिया रामदेव यादव ने भी अपने सौजन्य से प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके द्वारा मैदान के चारों तरफ दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सियों का उत्तम प्रबंध किया गया साथ ही पेयजलापूर्ति की भी व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई थी।
फाइनल मैच के दौरान मैदान के चारों तरफ दर्शकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। गिरिडीह के साथ-साथ अन्य जिलों से आने वाले हजारों फुटबॉल प्रशंसकों से पूरा खेल मैदान खचाखच भर गया।
आयोजन समिति के द्वारा फाइनल की विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी एवं एक अपाची बाइक तथा उप-विजेता टीम को उप-विजेता ट्राफी एवं एक होंडा शाइन बाइक बतौर पुरुस्कार भेंट किया गया।
फाइनल मैच के दौरान बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ मनोज कुमार उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में पुर्व आई जी लक्ष्मण सिंह,जिला परिषद पिंकी भारती, समाजसेवी सिद्धार्थ कुमार झांझरी व डॉ.सलीम अंसारी, बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास, सीओ, नरेश वर्मा, थाना प्रभारी रंजन सिंह, बीईईओ अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
मैच के दौरान एवं इसके उपरांत हजारों फुटबॉल समर्थकों एवं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन एवं खेल मंत्रालय झारखण्ड सरकार से मुरलीधाम खेल मैदान को अविलंब मीनी स्टेडियम के रुप में विकसित करने का आग्रह किया।