पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: सदर प्रखंड अन्तर्गत राजबान्ध गांव के हैप्पी यूथ क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के निर्णायक मुकाबला में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू युवा नेता अफिफ अमसल उपस्थित रहे। अफिफ के पहुंचते ही कमेटी द्वारा मैदान में आदिवासी परम्परागत स्वागत किया जिसमे आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली। खेल संचालक सह समिति के अध्यक्ष मुखिया हेंब्रम, सचिव प्रेम मुर्मू, और कोषाध्यक्ष अभिषेक हेंब्रम भी खेल को लेकर काफी उत्सुक दिखे और खिलाड़ियों से परिचय करवाया। फाइनल मुकाबले में पहुंची दोनों दलों के खिलाड़ियों का युवा नेता ने हौसला अफजाई कर उनका मान बढ़ाया। उन्होंने ये भी कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है। खेल शरीर में ऊर्जा उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में सहायक होता है। जो कभी नकरात्मक दिशा में नहीं भटकेंगे। साथ ही सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा की आप लोग राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी विशेष पहचान बनायेंगे। मौके पर अहमदुल्ला, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष समीर, मंजूर, बादशा, लालचंद,दोषमोहम्मद, सीताराम चौड़े, शिबू हेंब्रम, राम हेंब्रम, जर्मन मरांडी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।