प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगित के सेमीफाइनल में राय, मायापुर, चूरी दक्षिणी और बमने पंचायत की टीमों पहुंची

Md Mumtaz

खलारी: गुलज़ारबाग खेल मैदान में खेले जा रहे प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगित में षनिवार को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मैच खेले गए। पहला मैच राय पंचायत की टीम और तुमांग पंचायत की टीम के बीच खेला जाना था। लेकिन तुमांग पंचायत की टीम के विलंब से आने के कारण राय की टीम को नेट गोल मरवाकर वॉक ओवर दिया गया। दूसरा मैच लपरा और मायापुर के बीच बीच खेला जाना था। इस मैच में भी लपरा पंचायत की टीम के विलंब से पहुंचने के कारण मायापुर पंचायत की टीम को नेट गोल मरवाकर वॉक ओवर दिया गया। वहीं तीसरा मैच चूरी दक्षिणी पंचायत की टीम और चूरी पश्चिमी पंचायत की टीम के बीच खेला गया। जिसमें चूरी दक्षिणी पंचायत की टीम के द्वारा 2-1 गोल के अंतर मैच में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल के लिया क्वालीफाई किया। चौथा मैच बमने पंचायत की टीम और चूरी मध्य पंचायत की टीम के बीच खेला गया। जिसमे बमने के टीम 1-0 गोल के अंतर से विजयी रही और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। इधर प्रखंड समन्वयक असित कुमार ने बताया कि 05 दिसंबर दिन मंगलवार को प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच सुबह 11ः00 बजे से और दूसरा सेमीफाइनल मैच दोपहर 12ः00 बजे से खेला जाएगा। वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को ही दोपहर 02ः00 बजे से खेला जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखंड समन्वयक असित कुमार, कनीय अभियंता प्रवीण उरांव, बमने पंचायत समिति सदस्य मनभावन कुमार लोहरा, खलारी मुखिया तेजी किस्पोट्टा, विश्रामपुर मुखिया दीपमाला कुमारी, बमने मुखिया शिवनाथ मुंडा, चूरी दक्षिणी मुखिया मलका मुंडा, चूरी उत्तरी की मुखिया ललिता देवी, चूरी मध्य मुखिया सुनीता देवी, पंचायत सचिव पूषा मुंडा, महावीर महतो, परीक्षित महतो, मेडिकल टीम के सदस्य, रेफरी पवन कुमार एवं उनके सहयोगी विजय कुमार, रवि उरांव सहित अन्य पंचायतों के खिलाड़ी मौजूद थे।

 

Related posts