कतरास: उजाला क्लब जोगता 15 नंबर की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि समाजसेवी भोलू यादव के अनुज पंकज यादव, गुड्डू अंसारी, राहुल चौहान, गणेश यादव, अनुभव सिंह, दीपक श्रीवास्तव थे. कमेटी के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत संयुक्त मुख्य अतिथि ने फीता काटकर और मैदान में उपस्थित खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर तथा बॉल में कीक मारकर किया. पहला मैच सिजुआ स्पोर्ट्स क्लब 2 नंबर बनाम अमित स्पोर्ट्स क्लब 11 नंबर लोयाबाद के साथ खेला गया.
जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के ऊपर कोई गोल नहीं कर पाया. इस एवज में ट्राई ब्रेकर के द्वारा सिजुआ स्पोर्ट्स क्लब 2 नंबर ने जीत हासिल कर के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया. कमेटी के बबलू बाउरी,सुमित दास,विशाल रवानी,आदित्य गुप्ता,नीरज चौहान,सूरज पासवान,उदय यादव,जुगनू खान,सद्दाम,शहजाद अंसारी.इत्यादि उपस्थित थें.