जमशेदपुर : मुसाबनी प्रखंड वन क्षेत्र ऊपर बांधा गांव के पास बिजली तार के करंट की चपेट में आकर पांच हाथियों की हुई मौत के बाद शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद सभी हाथियों को घटनास्थल पर ही दफना दिया गया। मरने वाले हाथियों में दो बच्चे और तीन व्यस्क शामिल थे। वहीं घटना के बाद हाथियों की झुंड से बिछड़े चार हाथियों पर विभाग की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मामले में आरएफओ दिग्विजय सिंह ने बताया कि ऊपर बांधा जंगल क्षेत्र में 9 हाथियों का झुंड देखा गया था और जिसमें से पांच हाथियों की मौत करंट लगने से हो गई। जबकि बचे हुए चार हाथी घटनास्थल के आस-पास घूमते हुए नजर आए। जिनपर वन विभाग कड़ी निगरानी रख रही है। वहीं मंगलवार की रात्रि से चारों हाथियों को दूसरे वन्य क्षेत्र में भेजने की कार्रवाई भी की जा रही है और जिसको लेकर विभाग के कर्मी रात रात भर जाग भी रहे हैं। ताकि ग्रामीणों के जान माल का नुकसान ना हो। दूसरी तरफ इस घटना के बाद से क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। जिसके कारण घाटशिला मऊभंडार और मुसाबनी वन्य क्षेत्र समेत इसके आस-पास के गांवों में बिजली आपूर्ति भी बंद है। वहीं लगभग 30 घंटे से एक बड़ी आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। साथ ही मऊभंडार एचसीएल कॉलोनी के 1400 क्वार्टर भी अंधेरे में डूबे हुए हैं। इसी तरह बिजली बंद होने के कारण पानी की किल्लत भी हो गई है। वहीं प्रभावित लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए भी अपने सगे संबंधियों से संपर्क कर रहे हैं और जिससे बातचीत होती रहे। वहीं झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर बिजली आपूर्ति बंद रखने की बात कह रहे हैं। मौके पर डीएफओ ममता प्रियदर्शी और घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक भी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...