पानी के नाम पर घड़ियाल आंसू रोना बंद करें पूर्व मेयर: रूचिर तिवारी

मेदिनीनगर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह, अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी उपाध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी ने पूर्व मेयर अरुण शंकर के कार्य शैली पर सवाल खड़ा किया है.

उन्होंने कहा कि हम टैंकर से पानी दे रहे हैं जबकि नगर निगम के द्वारा नगर वासियों को टैंकर से पानी का सप्लाई किया जा रहा है पूर्व मेयर ने अपने कार्यकाल में लोगों को पीने का पानी की व्यवस्था भी नहीं कर पाई बल्कि फेज -2 के निर्माण कार्य में भी अवरोध डालते रहें और आज पानी के नाम पर घड़ियाल आंसू रो रहे हैं जबकि इन्हीं के बगल में पानी का जल स्रोत नवा टोली खास महल तालाब का अतिक्रमण भी कर बैठे हैं एवं मेयर के कार्यकाल में ही मेदनी नगर नगर निगम के साथ छोटे-बड़े तालाबों का अतिक्रमण हो गया जिसका संरक्षण पूर्व मेयर ने दिया था।

अभी आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है इसके बाद भी पानी के टैंकर का वितरण के लिए प्रचार कर रही है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। जबकि इनका कार्यकाल 1 साल पूर्व ही समाप्त हो गया है अब यह एक सामान्य नागरिक है फिर भी झूठा प्रचार कर निगम वासियों को गुमराह करने में लगी हुई है जनता बखूबी समझ रही है आने वाला समय में इनको सबक सिखाएगी। पलामू उआयुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व मेंयर अरुण शंकर पर मुकदमा दायर करें ताकि भविष्य में कोई ऐसा कार्य न कर सके।

Related posts