पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने अनिरुद्ध कुमार के लिए मांगा वोट

संजय सागर

बड़कागांव: हजारीबाग लोक सभा प्रत्याशी अनिरुद्ध कुमार जी के साथ पूर्व सांसद भुनेशवर प्रसाद मेहता, बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. गोदलपुरा, हरली, बादाम, काडतरी, बड़कागांव पिपराडीह, विश्रामपुर में नुक्कड़ सभा कर मतदाताओं को वोट मांगा. मौके पर पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया हमेशा धन बल के विरुद्ध संघर्ष करती रही है. और जनता का आशीर्वाद लगी है. हजारीबाग से जीत भी मिली है. मैं पुनः आप लोगों से उम्मीद करता हूं कि इस बार भी धन बल के विरुद्ध वोट कर हसुवा बाली छाप में बटन जरूर दबाए. अनिरुद्ध कुमार को जीत दिलावे .प्रत्याशी अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि बड़कागांव 2007 से विस्थापन की दर्द से झेल रहा है .मैं इस दर्द को भली-भांति समझता हूं क्योंकि एक अधिवक्ता के नाते भी विस्थापितों का न्याय के लिए लड़ रहा हूं. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के लिए लिफ्ट इरीगेशन, सिंचाई व्यवस्था तालाब, निर्माण करूंगा. किसानों को समय पर खाद बीज दिलाऊंगा, रेलवे एवं बैंकिंग में नियुक्ति के लिए लोकसभा में आवाज उठाकर वैकेंसी हर साल निकलवाऊंगा .आप हसुवा बाली छाप में बटन दबाकर मुझे लोकसभा में जरूर भेजें. आपका आशीर्वाद एवं वोट मिले यही आप सभी से उम्मीद है. मौके पर मुरलीधर दांगी, सोहन लाल मेहता, केदार महतो, सुनीता देवी, सुकर कोरी, देवनारायण महतो, पंकज व्यास, अशोक महतो, त्रिवेणी महतो, सुरेश महतो, विकास कुमार, बासुदेव यादव, देवनाथ महतो ने मिलकर गोदलपुरा, हरली, बादाम, काडतरी, बड़कागांव पिपराडीह, विश्रामपुर आदि जगहों में जाकर अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए हंसुआ बाली छाप पर वोट देने की अपील किये.बड़कागांव क्षेत्र में आन्दोलन कारी साथियों का भी अनिरुद्ध कुमार जी को समर्थन मिल रहा है.

Related posts