बड़कागांव : बड़कागांव पुलिस ने ब्राउन शुगर का कारोबारी करते हुए चार युवकों को पीपल नदी के पास धर दबोचा. इन युवकों को पुलिस ने 29 अक्टूबर को कांड संख्या 269 /24 , 21 (बी) , 20 एनडीपीएस के तहत हजारीबाग जेल भेज दिया. जेल भेजे गए युवकों में मुख्य रूप से नटराज नगर निवासी धनेश्वर महतो का पुत्र राजेंद्र कुमार ,महेश सोनी का पुत्र मुन्ना सोनी ,लोहार मोहल्ला का लालदेव विश्वकर्मा का पुत्र बिरजू विश्वकर्मा एवं अंबेडकर मोहल्ला के नागेश्वर भुइयां का पुत्र सुबोध कुमार उर्फ सचिन भुइयां है. इस संबंध में बड़कागांव थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल ने पत्रकारों को बताया कि 28 अक्टूबर को 8:00 रात्री सूचना मिली कि बड़कागांव थाना क्षेत्र के बसरिया मोहल्ला के पीपल नदी के पास कुछ युवक ब्राउन शुगर का लेन-देन कर रहे हैं .पुलिस ने टीम गठित कर पीपल नदी पहुंची. जहां पर पुलिस ने चार युवकों को ब्राउन शुगर के साथ इस युवकों को पकड़ा. इन युवकों के पास से स्टील के डब्बे में 13 पुड़िया (5.41 ग्राम) ब्राउन शुगर निकला. तीन मोबाइल, दो मोटरसाइकिल एवं 44000 नगद रुपए बरामद हुई. पुलिस के समक्ष राजेंद्र कुमार ने कबूल किया कि बड़कागांव बसरिया मोहल्ला के टिल्हा पर निवासी सुलेमान अंसारी का पुत्र अफजल अंसारी, एवं कोल्हा मियां का पुत्र बबलू अंसारी से ब्राउन शुगर खरीद कर बिक्री करते हैं. थाना प्रभारी कुंदन कांत विमान ने कहा कि ब्राउन शुगर का कारोबार करना एवं सेवन करना सघन अपराध है.
Related posts
-
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
जमशेदपुर : विधानसभा में एनडीए गठबंधन से आजसू प्रत्यासी रामचंद्र सहिस ने पत्नी और बेटे... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने सपरिवार लोयोला स्कूल स्थित मतदान केंद्र में... -
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व...