कतरास: चंद्रपुरा प्रखंड स्थित सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तेलो में दिनांक 11 मार्च,2024 को मध्य तेलो पंचायत भवन में लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल और सरोज देवी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मुफ्त आंख जांच एवम लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया।उक्त कैंप ए एस जी हॉस्पिटल,धनबाद के सौजन्य से आयोजित था।
लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल का यह छठा आंख जांच शिविर था। शिविर का उद्घाटन तेलो पंचायत के पंचायत समिति सदस्य श्री सदानंद जी ने किया।इस कार्यक्रम में सरोज देवी फाउंडेशन के श्री कोलेश्वर महतो,श्री चिंता मनी महतो,प्रेम कुमार, डॉ जगदीश,हीरामन महतो,शांति देवी,सोनी सुमन आदि मौजूद थे।लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के अध्यक्ष लायन सुनील कुमार सिंह उपाध्यक्ष लायन लक्ष्मण रवानी लायन मौजूद थे।जबकि ए एस जी आई हॉस्पिटल,धनबाद से ऑप्टोलोजिस्ट संजय कुमार रजक, मार्केटिंग मैनेजर श्री रवि कुमार सिन्हा मौजूद थे।इस कैंप में मरीजों को आंख जांच के लिए कंप्यूटर मशीन लगाया गया था तथा लेंस से भी लोगो को आंख जांच किया गया।।जिसमे 53 मरीजों को आंख जांच किया गया।जांच में 12 मरीज़ मोतियाबिंद ग्रसित पाए गए ।जिन्हे ए एस जी आई हॉस्पिटल,धनबाद भेजकर लेज़र तकनीक से ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।