संजय सागर
बड़कागांव :बचपन के अपने पाठशाला मित्रों से मिलकर मन काफी आनंदित व प्रफुल्लित हो जाता है. इन्हीं में 1996 मैट्रिक बैच के विद्यार्थी मित्र गण एक साथ आए और यादों को ताजा किया. प्रसिद्ध लौकुरा मोहडरवा पिकनिक स्पॉट में इकट्ठा हुए व विद्यार्थी जीवन की यादों को यादगार बनाया. इस दौरान लोगों का आपसी मिलन अकल्पनीय जैसा महसूस हो रहा था. जबकि 28 वर्षों के बाद एक दूसरे को लोग लगभग भूल ही जाते हैं. परंतु लोगों ने अपने मित्रों को नहीं भूला. इस दौरान 28 वर्षों में कई मित्र कई बड़े पदाधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, नेता, बिजनेसमैन बन गए तो वहीं कई वैसे मित्र जो पिछड़े ही रह गए. परंतु इस दौरान सभी का नजरिया एक समान रहा और एक दूसरे से गले मिलकर खुशियां बाटी.
मित्रों ने एक दूसरे को अपनी सुख दुख को साझा किया किया. वैसे मित्र जो अब दुनिया में नहीं है उन्हें याद कर लोगों ने श्रद्धांजलि दिया. शोक व्यक्त किया. आयोजित इस यादगार लम्हों में लोगों ने पेड़ पौधे लगाकर कार्यक्रम को यादगार बनाया. कई मित्र नौकरी पैसा व्यापार में अच्छे कर रहे हैं, वहीं कई मित्र रोज तिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहे हैं . मौक पर भाजपा नेता राजेश सिंह, मनोज मंजीत (जिला नियोजन पदाधिकारी बोकारो), वीरेंद्र कुमार (जिला सूचना विज्ञापन अधिकारी रामगढ़), रामधर कुमार, (वकील), संजीव कुमार ( शिक्षक बिहार सरकार), कामेश्वर प्रसाद सिंह (पीजीटी शिक्षक), पवन कुमार (पीजीटी शिक्षक), अनुज कुमार गोप, शिक्षक दीपक कुमार (कोड़ीनेटेरे ), अभिषेक कुमार वर्मा, सूचित पाण्डेय, रोहित कुमार शिक्षक, यशवंत कुमार सिंह पैथोलॉजिस्ट, प्रकाश सोनी, कृष्णा कुमार, मुकेश वर्मा, सतेन्द्र कुमार( पेट्रोल पंप संचालक), दुर्गेश कुमार (वीडियो मिक्सिंग लैब),अजीत भारती, अरविंद कुमार महतो, (कृषि सलाहकार),आलोक कुमार चौरसिया, इंद्र भूषण कुमार, रंजन गुप्ता बेंगलुरु, संजय वर्मा, तरानी प्रसाद, अमित कुमार के अलावा अनुपस्थित थे.