उत्क्रमित विद्यालय डोबो को “इनर व्हील हैप्पी स्कूल” में किया परिवर्तित
जमशेदपुर : इनर व्हील क्लब जमशेदपुर द्वारा उत्क्रमित विद्यालय डोबो को “हैप्पी स्कूल” में परिवर्तित कर एक सराहनीय कार्य किया गया। क्लब ने इस स्कूल में बच्चों की सुविधा और शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाएं। इनर व्हील ने शिक्षा के क्षेत्र मे ये दूसरा विद्यालय हैप्पी स्कूल मे परिवर्तित किया। वहीं क्लब द्वारा स्कूल परिसर में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनवाए गए। स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई। स्कूल भवन का रंग-रोगन किया गया। बच्चों को स्टेशनरी और स्कूल बैग वितरित किए गए। इसके अलावा स्कूल के भीतर एक पुस्तकालय (लाइब्रेरी) बनाई गई। साथ ही बच्चों को यूनिफॉर्म, जूते-चप्पल भी प्रदान किए गए।
इस विशेष पहल का नेतृत्व क्लब की अध्यक्ष सारिका सिंह ने किया। उन्होंने इस स्कूल को बच्चों के लिए एक आदर्श और पढ़ाई के अनुकूल वातावरण में बदला। इनर व्हील जिला 325 की अध्यक्ष अलकनंदा बक्शी को एक और ‘‘हैप्पी स्कूल’’ उपहार स्वरूप क्लब की अध्यक्ष द्वारा भेंट किया गया। इस परियोजना की सफलता में क्लब के कई सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर जिलाध्यक्ष अलकनंदा बक्शी के साथ क्लब अध्यक्ष सारिका सिंह, सीजीआर उर्वशी वर्मा, सचिव अगनेस बॉईल, विद्या तिवारी, चंचला सिंह, कनक सिंघल, बबिता शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य दीपक दत्ता समेत विधालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे। यह पहल बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने और शिक्षा को एक नई दिशा देने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।