बड़कागांव की नवरतन सृष्टि बाला नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियन में खेलेगी

कम उम्र में सृष्टि वाला दर्जनों मेडल कर चुकी है प्राप्त

संजय सागर

बड़कागांव : झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव निवासी हीरालाल महतो, माता सुजीता कुमारी की 13 वर्षीया पुत्री नवरतन सृष्टि बाला झारखंड राज्य की ओर से 66 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप दिल्ली में भाग लेगी. यह राइफल शूटिंग प्रतियोगिता नई दिल्ली के डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में हो रही है. विभिन्न राज्य के बीच यह राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 15 नवंबर से शुरू है, जो 2 दिसंबर तक चलेगी. लेकिन नवरतन सृष्टि बाला झारखंड की ओर से 27 नवंबर से खेलेगी. यह बालिका झारखंड की जूनियर राइफल शूटर के रूप में स्वयं को स्थापित की है. यह अपनी मेहनत और जुनून के बदौलत जिला व राज्य स्तरीय में मैच में भाग ले चुकी है. ब्रांच मेडल से लेकर स्वर्ण पदक तक कई मेडल अपने नाम की है. यह अब तक कुमार सुरेंद्र सिंह ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप शिमला, केरल में आयोजित 65 वीं राइफल शूटिंग नेशनल गेम्स, खेलो झारखंड रांची, समेत कई राष्ट्रीय मैच में भी सिरकत की है. यह बड़कागांव, हजारीबाग ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन की है. कम उम्र मे बड़ा नाम कमाने वाली यह बालिका नवरतन सृष्टि बाला हजारीबाग के विवेकानंद स्कूल के आठवीं वर्ग की छात्रा है. इसका मुख्य उद्देश्य ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक हासिल कर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करना है. यह अपना राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस आकाश शूंटिंग स्पोर्ट्स क्लब हजारीबाग में करती है. नवरतन सृष्टि बाला ने बताया कि राइफल शूटिंग खेल में शिक्षक, शिक्षिकाएं, माता सुजीता कुमारी, पिता हीरालाल महतो, भाई सरोज कुमार सहयोग करते हैं.

Related posts