कल्पना सोरेन का धुंआधार दौरा बना क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा का विषय
मो. ओबैदुल्लाह शम्सी
गिरिडीह:- लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने के बाद अब चुनाव के तहत निषेधाज्ञा भी लागू हो चुका है। कोडरमा लोक-सभा क्षेत्र से बीजेपी ने सर्वप्रथम अपना उम्मीदवार घोषित करते हुए एक बार पुनः अन्नपूर्णा देवी में ही अपना भरोसा दिखाया है तो वहीं इंडिया गठबंधन के तरफ से विधायक बिनोद सिंह,पुर्व विधायक राजकुमार यादव और प्रोफेसर जयप्रकाश वर्मा के नाम की चर्चा है।
गिरिडीह लोकसभा से इंडिया गठबंधन ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को अपना प्रत्याशी बनाने की घोषणा किया है तो वहीं एनडीए गठबंधन ने यहां से भी एकबार पुनः निवर्तमान सांसद आजसू के चन्द्र प्रकाश चौधरी को ही मैदान में उतारने का फैसला किया है। दूसरी ओर जेबीकेएसएस के जयराम महतो अबकी बार सात लाख पार के नारे के साथ खुल कर चुनावी ताल ठोकते हुए नज़र आ रहे हैं। सदर विधायक सुदिव्य सोनु के साथ जयराम महतो का विवाद अब खुलकर हर सभाओं में सुनने को मिल रहा है।
इस बीच पुर्व विधायक डॉ सरफराज़ अहमद के इस्तीफे के बाद से खाली गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के बीच ही होने वाले उपचुनाव को लेकर भी सियासी पारा काफी गर्म हो चुका है। पुर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के द्वारा गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र का किया जा रहा धुंआधार दौरा भी इन दिनों समस्त क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताते चलें कि गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र में फिल्हाल कई ऐसे नाम हैं जो यहां के स्थानीय निवासी तो हैं ही साथ ही वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय हैं और क्षेत्र वासियों के सुख-दुख में लगातार देखे जाते रहे हैं। इनमें पुर्व विधायक प्रो.जय प्रकाश वर्मा,अर्जुन बैठा,फरदीन इम्तियाज अहमद, मुफ्ती मोहम्मद सईद, राजेश यादव,जैनुल अंसारी,मो.शमीम,हेंगामुनी मुर्मु, आदि प्रमुख हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी की गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र की जनता मतदान करने से पहले किन- किन बिंदुओं एवं तथ्यों पर विचार करती है? क्या उनके लिए अपने स्थानीय नेताओं को पूरी तरह से नजर अंदाज करना आसान होगा? क्या कल्पना सोरेन को केवल पुर्व सीएम की पत्नी होने एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य की हमदर्दी के आधार पर ही विधानसभा क्षेत्र वासियों का वोट मिल पाएगा? क्या यह उपचुनाव हाईप्रोफाइल विरुद्ध साधारण एवं क्षेत्रीय बनाम बाहरी का रूप धारण करेगा?
बहरहाल यह तय करना तो गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र की जनता को है कि आखिर कौन होगा गाण्डेय का अगला विधायक?
इब्तेदाए इश्क़ है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या।
ये लेखक के अपने निजी विचार हैं।