बड़कागांव : प्रखंड के ग्राम बादम के बादमहि नदी हाहारो नदी में छठ पूजा को लेकर गंगा महा आरती का आयोजन किया गाय. महाआरती के लिए बनारस से पंडित आनंद पांडेय और उनके सहयोगियों को बुलाया गया था. मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि विधान से गंगा आरती की गई.
महाआरती की छठ घाट पर अद्भुत नजारा रहा. महाआरती में बड़ी छठ व्रती भी मौजूद रहे. लोगों ने पूरे परिवार के साथ इस गंगा आरती का आनंद लिया. बादम छठ महापर्व को लेकर घाट को सजाया गया था।
पंडित आनंद पांडेय ने कहा के मां गंगा की आरती में जो लोग भाग लेते हैं. उन्हें मां गंगा सुख समृद्धि देती है. निश्चित तौर पर मां गंगा सबका कल्याण करने वाली होती है. गंगा आरती में विक्रम गुप्ता, प्रेम गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, उमा शंकर कुमार, अंकित गुप्ता सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.