जमशेदपुर : सोनारी स्थित राजस्थान भवन में मंगलवार सामाजिक और धार्मिक संस्था भायली महिला मण्डल द्वारा मारवाड़ी समाज की महिलाओं के लिए 11 वां गणगौर सिंधारा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी समाज सेविका सुधा गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सभी महिलाओं को गणगौर पूजन और सिंधारा की बधाई भी दी। संस्था की अध्यक्ष कविता अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में इस वर्ष भी क्षेत्र की 6 बुजुर्ग महिला शंकुतला दीवान, ज्ञानधारा बाहेती, गिन्नी बाई, शंकुतला देवी, संतोषी देवी और बिमला देवी को सॉल व वरिष्ठ श्रीसम्मान से सम्मानित किया गया। जिसपर बुजुर्ग महिलाओं ने मण्डल के उज्जवल भविष्य के लिए सबको आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान मंच संचालन करते हुए मनमोहक राजस्थानी और गणगौर के गीत गाकर प्रसिद्ध कलाकार महावीर अग्रवाल ने सबका मन मोह लिया। साथ ही नृत्य एवं संगीत का रंगारंग कार्यक्रम समाज की बच्चियों तथा महिलाओं के साथ साथ बाहर से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। वहीं गणगौर सजाकर लाओ तथा ब्यावलियों का लाड मनुहार की हर प्रस्तुति पर मनमोहक उपहार कार्यक्रम की सभी ने सराहना भी की। वहीं मण्डल सचिव मंजू अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं ने सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। और तो और सभी ने अल्पाहार का भरपूर आनंद भी लिया। लगभग सभी क्षेत्र से महिलाओं ने बड़ी संख्या में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मौके पर महेश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मनोज नरेडी, सुरेश शर्मा, ललित डांगा, पवन अग्रवाल, विनोद डंगबाजिया, मदन अग्रवाल, संदीप बजाज, नारायण अग्रवाल, शरत अग्रवाल, गौतम अग्रवाल, पुर्णानंद चौधरी, नेहा भालोटिया, मेघा सिंघानिया, श्री श्याम भटली परिवार, श्याम सखी महिला मण्डल टुइलाडुंगरी, राजस्थान युवक संघ सोनारी, दादी परिवार सोनारी आदि मौजूद थे। इसे सफल बनाने में सुमन अग्रवाल, मैना अग्रवाल, बिमला अग्रवाल, नीलम नागेलिया, उमा डांगा, संजना अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, कविता अग्रवाल कदमा, सीमा डंगबाजिया, लता अग्रवाल, झुमकी अग्रवाल, राधा अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, काजू अग्रवाल, प्रिती झाझरिया, रीमा अग्रवाल, रीना अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, कविता अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, गुरप्रीत अग्रवाल, खुश्बू शर्मा, रेखा अग्रवाल, बबिता पुरिया, संतोष अग्रवाल, डोली अग्रवाल, राजश्री हरुपका, स्वाति अग्रवाल और भारती अग्रवाल समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...