जमशेदपुर : बीते 8 दिसंबर मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 15 शाह आकाश अपार्टमेंट के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर अपराधी मो. सज्जाद उर्फ टांडा और टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो की हत्या कर दी थी। वहीं घटना के दौरान एक अपराधी संजय सरकार को पुलिस ने तीन हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार भी किया था। जबकि मामले के अन्य आरोपी अब तक फरार चल रहे हैं। वहीं शहीद जवान को लेकर पुलिस महकमे में अपराधियों के विरुद्ध काफी आक्रोश देखा जा रहा है। जिसके तहत पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई भी कर रही है। बताया जा रहा है कि मामले के मुख्य साजिशकर्ता मानगो वारिस कॉलोनी आजाद नगर चेपा पुल के पास रहने वाला अपराधी चौड़ा राजू घटना के बाद से ही फरार चल रहा है। जिसके विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार उसके घर में नोटिस चिपका दिया है। इसके अलावा उसके करीबी मो. अब्दुल्ला, मो. नेमायतुल्लाह, अब्दुल हामिद, मो. अवेदुल्लाह और मो. बाबूजान के घरों में भी नोटिस चिपकाने की कार्रवाई की गई है। वहीं मानगो वार्ड नंबर 8, प्लॉट नंबर 207 व खाता नंबर 1249 की कुल सरकारी जमीन 10.74 डिसमिल पर आरोपियों द्वारा अवैध रूप से घर का निर्माण कर लिया गया है। जिसको लेकर अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यालय में बीपीएलई केस भी दायर किया है। साथ ही अंचल कार्यालय द्वारा 14 दिनों के अंदर नोटिस का जवाब देने की बात भी कही गई है। जबकि नहीं देने पर एक तरफा कार्रवाई करते हुए सभी घरों पर बुलडोजर चला दी जाएगी।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...