पांच साल में कदमा-सोनारी में आपराधिक गैंग खड़े हुए, इन पर एक “बड़े” का हाथ

 

कोई भ्रम न पालें, ध्यान में रखें जमशेदपुर में सिलेंडर ही कमल है – सरयू राय

 

बोले इस बार एनडीए की सरकार बनेगी, आपराधिक गिरोह का कमर तोड़ दिया जाएगा

 

– कानून के दायरे में हर अपराधी पर होगी कार्रवाई, एक भी अपराधी बचेगा नहीं

 

जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए के उम्मीदवार सरयू राय ने कहा कि आज से पांच साल पहले वे जमशेदपुर पश्चिमी को जिस हालत में छोड़ कर गए थे, पांच साल बाद इस क्षेत्र की हालत बदतर हो गई है। मानगो के कई मोहल्लों में शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। उस वक्त पानी की जो टंकियां हमने बनवाई थी, उनका आज कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है। बिजली के क्षेत्र में भी यही हाल है। हर वक्त पावर कट होता रहता है। पहले ऐसा नहीं था। गुरुवार को साकची स्थित बोधि मंदिर मैदान में आयोजित जनसभा में अपने छह मिनट के धाराप्रवाह भाषण में सरयू राय ने कहा कि कई लोग भ्रम फैला रहे हैं कि जमशेदपुर पश्चिम में इस बार कमल नहीं है। आप इस भ्रम में मत रहियेगा। कमल ही यहां सिलेंडर है और सिलेंडर ही कमल है। इसलिए कोई कहे कि यहां कमल नहीं है तो उसकी बात ना मानें। कमल और सिलेंडर एक ही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इन पांच वर्षों में मोहल्लों में खास कर कदमा और सोनारी में आपराधिक गैंग खड़े हो गए। ये गैंग अपराध करते हैं। गोली चलाते हैं, रंगदारी वसूलते हैं। इस गैंग का कुछ होता नहीं। आखिर ऐसा कैसे संभव है? जरूर किसी न किसी बड़े आदमी का शह इन्हें प्राप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि जमशेदपुर का प्रशासन सत्ता चलाने वाले लोगों के सामने रेंगता है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इस बार जब एनडीए की सरकार झारखंड में बनेगी, तब इन आपराधिक गिरोह की कमर तोड़ने का काम किया जाएगा। सब पर कानूनी कार्रवाई होगी। कोई नहीं बचेगा। जनसभा में झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा, छत्तीसगढ़ की विधायक भावना बोहरा, बिहार के तीन मंत्री अशोक चौधरी, श्रवण कुमार और मदन सहनी समेत एनडीए घटक दलों के कई प्रमुख नेता भी शामिल हुए।

Related posts