जमशेदपुर : बीते रविवार की संध्या लगभग 7 बजे कोवाली थाना अंतर्गत बालीडीपा हाट टोला के पास स्थित ओम प्रधान होटल में छापेमारी कर पुलिस ने संचालक छोटा बागलाता निवासी सुकू महाकुड़ को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से पुलिस ने भुरे रंग के पैकेट में रखा हुआ 1 किलो 64 ग्राम गांजा भी बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई। जहां एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि ओम प्रधान होटल के संचालक द्वारा अवैध रूप से गांजा की खरीद-बिक्री की जा रही है। जिसके बाद मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी कर आरोपी को गांजा के साथ पकड़ा। वहीं पूछताछ में उसने बताया कि ओडीशा से एक व्यक्ति गांजा लाकर उसे देता है। जिसके बाद वह गांजे की पुड़िया बनाकर उसे दूसरे होटलों में सप्लाई करता है। फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। टीम में डीएसपी और थाना प्रभारी के अलावा एसआई सिदो मुर्मू व अजंता महतो, हवलदार नंदलाल महतो, आरक्षी 1793 बबनो राम, 795 गोरा लियांगी, 1346 सोमनाथ, 371 अशोक प्रसाद और आरक्षी 1915 महादेव बारला शामिल थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...